रायपुर। बिलासपुर में पेयजल सप्लाई का मामला ध्यानाकर्षण के जरिये कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया. इसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने सदन में ही पीएचई के इंजीनियर संजीव ब्राम्हपुरिया निलंबित करने की घोषणा की.

विधायक शैलेष पांडेय ने मामला उठाते हुए कहा कि सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो गई है, लेकिन अब तक शहर को साफ पानी नहीं मिल रहा, बल्कि सीवरेज का पानी पेयजल को दूषित कर रहा है. शहर के लोग बीमार हो रहे हैं. इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने इंजीनियर को निलंबित किए जाने की घोषणा करते हुए  कहा कि सदस्य ने जो सवाल किया यह बेहद गंभीर है. पूरे मामले की जांच ईएनसी से कराई जाएगी, जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी.