नई दिल्ली. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइनों से कहा कि वह फ्लाइट में 12 साल तक के बच्चों की सीट उनके मां-बाप या पेरेंट्स के साथ ही उपलब्ध कराएं. डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक पीएनआर नंबर पर यात्रा कर रहे लोगों या समान रिकॉर्ड वाले लोगों के साथ यात्रा कर रहे 12 साल तक के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों के साथ ही सीट मुहैया करानी चाहिए.

 डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन सुनिश्चित करें कि 12 वर्ष तक के बच्चों को एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे माता-पिता या अभिभावकों में से एक के साथ सीट आवंटित की जाए. नियामक संस्था ने इसका रिकॉर्ड भी रखने के निर्देश दिए हैं.

5 साल में सभी रेल यात्रियों को कंफर्म टिकटः वैष्णव

रेल और आइटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में लगभग सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि यात्रा करने के इच्छुक किसी भी यात्री को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके. केंद्रीय मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगले पांच वर्षों में रेलवे की क्षमता इतनी बढ़ा दी जाएगी कि जो भी यात्री यात्रा करना चाहता है, उसे आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके. रेलवे मिनिस्टर वैष्णव ने बताया कि 2026 में एक सेक्शन में पहली बुलेट ट्रेन चलने लगेगी.