लुधियाना. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंगलवार को लुधियाना में कहा कि जरूरी नहीं है कि पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो हर जगह लगे. पंजाब के काफी सारे नेता हैं, जिनकी फोटो पोस्टर में नहीं है. पंजाब कांग्रेस में ओहदेदार के मुताबिक ही फोटो लगाई जाती है. काफी सीनियर नेता हैं, जो एक्स हो जाते हैं. राजा वडिंग भी किसी समय एक्स हो जाएगा.
यहां जरूरी नहीं है कि अगर वह एक्स हो जाएंगे, तो उनकी फोटो हर जगह लगे. फोटो कल्चर अकाली दल में है, जहां पूरे परिवार की फोटो लगाना जरूरी है. मगर कांग्रेस अनुशासन में रहने वाली पार्टी है. पंजाब कांग्रेस प्रधान मंगलवार को लुधियाना के चंडीगढ़ रोड स्थित मोती नगर इलाके में खुली चर्चा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद थे. वडिंग ने कहा कि खुली चर्चा हर लोकसभा हलके में हो रही है. ब्लॉक प्रधान, मंडल प्रधान और डीसीसी के साथ साथ यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस भी शामिल हो रही है. आठ लोकसभा हलकों में यह खुली चर्चा हो चुकी है.
- ‘प्यार’ की मौत के बाद फांसी पर झूली प्रेमिका, शादीशुदा युवक पर हार बैठी थी दिल, जानिए क्या है पूरा मामला
- पंजाब को मिली केन्द्र से बड़ी राहत… जानें ऐसा क्या किया पंजाब सरकार ने
- कोलकाता डाॅक्टर रेप-मर्डर केस: 90 दिन बाद भी CBI नहीं पेश कर पाई चार्जशीट, प्रिंसिपल संदीप घोष और अभिजीत मंडल को मिली जमानत
- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा, पीड़िता की मां ने आरोपी का दिया था साथ
- CG Accident : हाईवा से टकराया दोपहिया वाहन, दो लोगों की मौके पर ही मौत