अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर (IT) का छापेमार कार्रवाई जारी है. 27 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. मीट फैक्ट्री से लेकर जहीर के आवास पर IT की टीम कार्रवाई कर रही है. 150 अधिकारियों की 4 से 5 टीम छापेमारी में लगी है.

इसे भी पढ़ें: UP पुलिस के पास माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान, मच्छर से परेशान पत्नी के लिए पति ने मांगी मदद, हुआ फिर कुछ ऐसा कि

दरअसल, मीट कारोबारी हाजी जहीर की दुबई में खरीदी बेशकीमती प्रॉपर्टी के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा है. अलीगढ़, दिल्ली और गाजियाबाद में भी छापेमारी हुई. देहली गेट और रोरावर के तालसपुर में छापेमारी जारी है.

इसे भी पढ़ें: विदेश नहीं भाग पाएगी माफिया अतीक की पत्नी, शाइस्ता के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस

हाल ही में हाजी जहीर की फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते काम करने वाले 50 से ज्यादा मजदूर बेहोश हुए थे. बताया जा रहा है कि एक साथ फैक्ट्री और आवास पर छापेमारी कार्रवाई को लोग बड़े पैमाने पर देख रहे हैं और लोगों का मानना है कि हाल ही में हाजी जहीर के द्वारा दुबई में कुछ प्रॉपर्टी खरीदी गई थी.