रायपुर। नारायणपुर के कडेनार इलाके में आईटीबीपी के जवानों में आपसी विवाद के बाद हुई फायरिंग में घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. इस घटना में 6 जवानों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि सभी जवान आईटीबीपी 45 बटालियन के जवान हैं. आपसी विवाद के बाद एक जवान ने अपने साथियों पर एक-47 रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना की चपेट में कई जवान आ गए. 5 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 जवान घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में 1 जवान ने दम तोड़ दिया. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने 6 जवानों की मौत की पुष्टि की है.
बाकी के दोनों जवानों को अब बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने घटना की जांच का आदेश दे दिये हैं.
इसे भी पढ़ें
BIG BREAKING : जवानों ने एक दूसरे पर की अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत 2 घायल
BIG BREAKING : जवानों ने एक दूसरे पर की अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत 2 घायल