कुमार इंदर,जबलपुर। आपने अभी तक हार्ट अटैक के बारे सुना भी होगा और देखा भी होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि उपर से नीचे गिरने से किसी को हार्ट अटैक आया हो. जी हां एक 16 साल की लड़की के गिरने से ना केवल हार्ट अटैक आया, बल्कि इसके हार्ट में तीन-तीन छेद भी हो गए हो. जिसका आज जबलपुर के निजी अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया. 3 घंटे तक चले इस बेहद खतरनाक ऑपरेशन में डॉक्टर के. एल. उमामाहेश्वर ने लड़की के हार्ट में छल्ला डालकर हॉट के तीनों होल को बंद किया. जिसके बाद लड़की पुरी तरह स्वस्थ्य है.

भारत का पहला इतना जटिल ऑपरेशन जबलपुर में

बताया जा रहा है कि भारत का पहला इतना जटिल ऑपरेशन है, जो जबलपुर में किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की कंडीशन अभी तक कहीं ना तो देखने मिली ना सुनने को मिली. हार्ट के ऑपरेशन तो कई हुए, लेकिन 16 साल की लड़की को हार्ट अटैक आना, हार्ट में तीन तीन छेद होना और तीसरी डिफिकल्टी यह की हॉट अपनी जगह से पूरी तरह पीछे खिसक जाना अपने आप में ना केवल काफ़ी जटिल था, बल्कि यह पहला इस तरह का ऑपरेशन था.

गांव में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ: दहशत में आए ग्रामीण, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू किया

बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन

हार्ट अटैक से होने वाले हार्ट के हालों को सामान्य तौर पर ओपन हार्ट सर्जरी (टाके चीरे काऑपरेशन) के द्वारा बंद किया जाता है, लेकिन इस बच्ची को जिस हिस्से में छेद थे उसमें ओपन हार्ट सर्जरी करना अत्यंत जटिल था, क्योंकि वह होल हार्ट के पिछले हिस्से में थे. ओपन हार्ट सर्जरी से छेद बंद करने में खतरा ज्यादा हो सकता था.

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ‘ब्राह्मणों’ को दी गाली VIDEO: झाबुआ कलेक्टर को हटाए जाने पर दी प्रतिक्रिया, बोले- BJP की चमचागिरी करते हैं ‘ब्राह्मण’, वीडियो वायरल होने के बाद कहा- मैं बयान पर कायम

मजदूरी करते हैं लड़की के पिता

लड़की के माता-पिता मजदूरी करके किसी तरह अपने घर का खर्चा चलाते थे. इसके बावजूद उन्होंने निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल दोनों में लड़की को दिखाया, लेकिन कहीं से उसे आराम ना मिलने के बाद उसे जबलपुर लाया गया. जहां पर उसका निजी हॉस्पिटल में न केवल सफल ऑपरेशन किया गया, बल्कि उसे एक नई जिंदगी दी गई.

सामान्य जीवन जी सकती है लड़की

डॉक्टर के एल उमामहेश्वर का कहना है कि इस ऑपरेशन के बाद लड़की न केवल सामान्य जीवन जी सकती है, बल्कि वह सारी एक्टिविटी कर सकती है, जो आम तौर पर एक आम इंसान या महिला कर सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus