कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित भाजपा नेत्री तीन मर्डर करने की बात कहते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं कथित बीजेपी नेत्री ने इस पर सफाई भी दी हैं। उन्होंने दुकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर तीन मर्डर करने की बात कहने वाला एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। जिसमें दिखाई दे रही महिला बीजेपी नेत्री शिखा शर्मा बताई जा रही है। वीडियो के सामने आने के बाद कथित बीजेपी नेत्री इस पर सफाई दी। शिखा शर्मा ने कहा कि विवाद के कारण किसी और के वीडियो को तोड़ मरोड़कर मेरे नाम से वायरल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: SIR में 42 लाख वोटरों के नाम कटने से BJP सकते में, दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों को दी ये जिम्मेदारी

मीडिया से चर्चा करते हुए शिखा शर्मा ने बताया कि ‘मेरा कुबेर कैफे है, जिसका संचालन मैं खुद करती हूं। रवि पटेल की पत्नी कंचन पटेल से मेरा 11 महीने का एग्रीमेंट है। दो महीने पहले ही दुकान किराये से लिया था। इन्होंने मेरे साथ अभद्रता की। दो महीने का किराया दिया और मेरी शिकायत पुलिस से की। पुलिस के साथ मिलकर अभद्रता की और मारपीट के बाद कैफे तोड़ दिया। इससे बचने के लिए अनर्गल आरोप लगाने चालू कर दिए। वीडियो वायरल किया और बोला कि मैंने तीन मर्डर किये है। ने कहा कि अगर मैंने मर्डर किया है तो उनके पास प्रमाण क्या है, मीडिया के पास क्या प्रूफ है कि मैंने तीन मर्डर किये है। वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं, इन्होंने कहीं से बनाया है।’

ये भी पढ़ें: ससुर के रूप में हवसी भेड़िया! बहू के रेप केस में काटी जेल, बाहर निकलने पर फिर की संबंध बनाने डिमांड, महिला ने पति के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत

कथित भाजपा नेत्री ने यह भी बताया कि ‘कैफे में एक बाथरूम और एक किचन था, जो GDA का है। अवैध कब्जा कर मुझे किराये पर संचालित करने के लिए दिया था। इससे बचने के लिए अनर्गल किराये का आरोप लगाकर मुझे दुकान से निकलना चाहता है। जिसका मैंने एसपी और मदन महल थाने को रिपोर्ट किया है।’ शिखा शर्मा ने आगे कहा कि ‘वो ये बोल रहा है कि मैं भाजपा की कार्यकर्ता नहीं हूं, पार्टी की नहीं हूं…तो ये मुझे प्रमाण कर के बताए कि मैं पार्टी की नहीं हूं। मेरे चरित्र पर आरोप लगा रहा है। मानहानि का दावा करूंगी, क्यों कि इसने मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H