कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में लंबे समय तक आंदोलन करने के बाद आशा उषा कार्यकर्ताओं (Asha Usha Workers) ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार से उनके इंसेंटिव जारी करने के बाद भी यहां का स्वास्थ्य प्रबंधन उनकी राशि नहीं दे रहा है। इसी मांग को लेकर आज फिर से आशा आशा कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी टाउन में एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है।

आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनको मिलने वाली 56 तरह की इंसेंटिव में से बहुत सारे इंसेंटिव जिला प्रबंध नहीं दे रहा है। बल्कि वह राशि सरकार की तरफ से जारी हो चुकी है। संगठन की नेता पूजा कनौजिया ने बताया कि सरकार से राशि स्वीकृत होने के बाद भी यहां के स्वास्थ्य जिला महकमा ने उस राशि को लैप्स कर दिया। सास बहू सम्मेलन, महिला आरोग्य समिति, आशा अवार्ड की राशि को लैप्स कर दिया गया है।

मुरैना में आदिवासियों का धरना समाप्त! एकता परिषद के समन्वयक ने कहा- प्रशासन ने सभी मांगे मान ली, SDM बोले- पट्टे दिए जाने की कार्रवाई की जा रही

पूजा कनौजिया ने आगे कहा कि उनको शक है कि उनकी राशि का आहरण कर लिया गया है। राशि लेप्स होने की बात कहकर उन्हें टाला जा रहा है। दो महीना निकल चुके हैं लेकिन उनको पैसे नहीं मिले हैं। सारी आशा उषा कार्यकर्ता इसी उम्मीद से काम करती है कि उन्हें समय पर पैसे मिले, लेकिन राखी का त्योहार सर पर खड़ा है और उन्हें राशि नहीं दी जा रही है। जिसे लेकर उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आशा उषा के संगठन में फूट डालने की कोशिश

दो आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा पूशिकायत करने के मामले में पूजा कनौजिया ने सफाई देते हुए कहा कि जिस तरह से शिकायत की गई है वह बिल्कुल गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल साल 2021 में आशा उषा कार्यकर्ताओं के आंदोलन के दौरान ग्रुप में सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई थी। जिसमें आशा उषा कार्यकर्ताओं ने यह लिखा था कि सरकार ने आशाओं के साथ गलत किया है।

MP के पटवारियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम: मांगों को लेकर जवाब नहीं आया तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये हैं प्रमुख मांगे

जिसके जवाब में पूजा कनौजिया समेत तमाम आशा बहनों ने कहा था कि सरकार गलत करेंगी तो इसे जाना होगा उसी ग्रुप चैट को लेकर दो आशा कार्यकर्ताओं ने पूजा कनौजिया के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पूजा कनौजिया सीएम के खिलाफ साजिश कर रही है जिसका शिकायत पत्र सीएमएचओ को भी दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus