कुमार इंदर जबलपुर। मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में नए साल को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट है. बावजूद इसके शराबखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने देर रात होटल अंपायर में छापेमार कार्रवाई की, जहां कुछ लड़के लड़कियां शराब पार्टी करते पकड़े गए हैं. होटल में बिना परमिशन शराब पार्टी चल रही थी. परमिशन नहीं तो फिर शराब कहां से पहुंचाई गई. गोरा बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.

एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल को लेकर होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने नए साल के कार्यक्रम की जानकारी भेजे. 12.30 बजे तक कार्यक्रम खत्म करे, जिससे लोग समय पर घर पहुंच जाए. देर रात होटल अंपायर में चेकिंग की गई, तो शराब पीते लोग मिले हैं. उन्हें चेतावनी दी गई है.

इससे पहले मंगलवार को भी जबलपुर में सुबह सुबह रईसजादों की शराब पार्टी पकड़ाई थी. गोरखपुर पुलिस ने रितिक अपार्टमेंट में छापामार कर्रवाई की थी. इस पार्टी में व्यापारी, डॉक्टर, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के लड़के शामिल थे. जो कि शराब के नशे में चूर थे.

BREAKING: MP में नए साल में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका, खुफिया पुलिस से मिले इनपुट, गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स और एसपी को दिए ये निर्देश

बताया जाता है कि कुछ महिलाएं और युवतियों के साथ लड़के शराब की पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब सहित खाने-पीने के सामान जब्त किया था. पुलिस ने मौके से 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि नए साल के पहले पुलिस शराबखोरी को लेकर सर्चिंग अभियान चला रही है.

रईसजादों की शराब पार्टी में पुलिस की खललः अलसुबह एक अपार्टमेंट में दी दबिश, भारी मात्रा में शराब के साथ युवक-युवतियों समेत 10 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus