कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फर्जी किन्नरों को गिरफ्तार किया है, जो किन्नरों की वेशभूषा में ट्रेनों में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोपी ओंकार चौधरी और धर्मेंद्र कोल कटनी-जबलपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करते थे और पैसे न देने पर अभद्रता दिखाते थे।
READ MORE: मप्र नगर निगमों में 36 हजार कर्मचारी ‘गायब’! फेस अटेंडेंस अनिवार्य होते ही खुला राज
RPF सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी किन्नरों की तरह साड़ी, मेकअप और अन्य वेशभूषा धारण कर ट्रेन में चढ़ते थे और यात्रियों से जबरन पैसे मांगते थे। यदि कोई यात्री मना करता तो वे गाली-गलौज और धमकी देते थे। वसूली के बाद स्टेशन पर उतरकर वे अपनी वेशभूषा बदलकर साधारण मुसाफिर बन जाते थे, जिससे पकड़े जाने का खतरा कम हो जाता था। यह घटना सिहोरा रेलवे स्टेशन पर उस समय सामने आई जब RPF की टीम को लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई।
READ MORE: बागेश्वर धाम के शिष्य मंडल सदस्य पर रेप का मामलाः पीड़ित महिला आरोपों से मुकरी, बोली- मैंने गलत मुकदमा दर्ज कराया, मुझे कोई शिकायत नहीं, वीडियो वायरल
टीम ने ट्रेन में सवार दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। RPF को पिछले कई महीनों से फर्जी किन्नरों द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता और अवैध वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विशेष निगरानी शुरू की गई थी।आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

