कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घूसखोर बाबू ने जमीन का मुआवजा देने के बदले पीड़ित से रिश्वत की डिमांड की थी। रिश्वतखोर बाबू जबलपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ है। लोकायुक्त आरोपी के आय-व्यय को ब्यौरा खंगालने में जुट गई है।

Gazab Ho Gaya: रात के अंधेरे में चोरी करते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गिरफ्तार, कृषि कार्यालय से सरसों बीज की चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, देखें VIDEO

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर बाबू को 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर तहसील ऑफिस में पदस्थ आरोपी इंद्रजीत सिंह ने जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायत पुलिस से की थी। शिकायत पर लोकयुक्त पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा।

बेटे ने लिया बाप का बदलाः सरंपच ने बंद करवाई अवैध शराब की दुकान, पिता का बदला लेने नाबालिग ने सरपंच पति को ही मार दिया चाकू

लोकायुक्त एसपी ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा घाट निवासी विकास दुबे ने शिकायत की थी कि,उसके पिता कृष्ण कुमार दुबे के प्रकरण क्रमांक 26अ 82/11 -12 में ग्राम धाना में खसरा नंबर 44 /2 जिसमें 4 दुकानें पक्की बनी है। इसके लिए तिलवारा घाट स्थित उनकी ज़मीन अधिग्रहण किया गया है। इसका मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया है। मुआवजा राशि 1 लाख 94 हजार स्वीकृत हुई थी।

स्कूल में बना दिया ‘मजार’: विदिशा के ‘सीएम राइज स्कूल’ का मामला, स्कूल की मुस्लिम प्राचार्या और उसके पति ने खिड़की और जाली को हरे रंग से रंगवाया, राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान भी नहीं होने देते थे

वहीं मुआवजा राशि निकालने के बदले में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर सहायक ग्रेड- 2 के पद पर तैनात इंद्रजीत सिंह धुरिया ने 5 हजार की मांग की डिमांड कर रहा है। शिकायत की पड़ताल के बाद आज लोकयुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वहीं रिश्वतखोर बाबू को कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने तत्काल निलंबित कर दिया है।

महिला कॉन्स्टेबल ने दिव्यांग को दी गालियां: बोली- मंत्री-कलेक्टर जिससे शिकायत करना है कर, किसी से मैं नहीं डरती, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus