कुमार इंदर, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जल संरक्षण (water conservation) के प्रयास की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर सांसद के प्रयास को सराहनीय बताया है। दरअसल, जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने उजार पुरवा बावड़ी की सफाई की थी। यह बावड़ी रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) के कार्यकाल में बनी थी।

जबलपुर में जनभागीदारी से बावड़ियों की सफाई का जा रही है। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जल रूपी विरासत को अपने आने वाली पीढ़ी को देना हमारी जिम्मेदारी है। सांसद ने जल रक्षा अभियान के तहत श्रमदान के दूसरे दिन गढ़ा बाबड़ी में सफाई की। बावड़ी को जल मंदिर के रूप में स्थापित करने की तैयारी है।

भोपाल मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जारी: इन पर रहेगा फोकस, दावे आपत्ति के लिए 30 दिन का समय, लंबे समय से था इंतजार

सांसद के इस कार्य की पीएम मोदी ने सराहना की है। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा- बहुत ही सराहनीय प्रयास! जल संरक्षण के लिए जबलपुर में जनभागीदारी की यह भावना हर किसी को प्रेरित करने वाली है।

MP में ‘लब पे आती है दुआ बनके तम्मना’ गाने पर सियासत: कांग्रेस बोली- आडवानी के रिश्तेदार पाकिस्तान में, इन्हें भी करे बैन, पीएम मोदी बिरयानी खाने जाए तो पहले सीएम से लें परमिशन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus