रायपुर. सोशल मीडिया में एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें बताया जा रहा है कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर पवित्र ध्वज में आग लग गई बताया जा रहा कि ये एक अशुभ संकेत हैं, ये आग उस वक्त लगी जब वहां पर एक भव्य दीपक रखा जा रहा था.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण श्री जगन्नाथ मंदिर शुक्रवार से 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. जानकारों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है लोग ये भी कह रहे हैं क्या ये किसी बड़े अनिष्ट का संकेत है?
लेकिन हकीकत कुछ और है. लल्लूराम डॉट कॉम के एक सूत्र ने उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी के मंदिर के पंडा से संपर्क करने पर पता चला कि एकादशी को मंदिर के गुंबज के ऊपर बड़ा दीपक जलाया जाता है उस दीपक के अगल-बगल में कुछ छोटे कुछ छोटे झंडे सजावट हेतु लगाए जाते हैं. मौसम की खराबी के कारण वह छोटे झंडे दीपक के संपर्क में आने से जल गए एवं जगन्नाथ भगवान की कृपा से मुख्य ध्वजा में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है. जोकि सुकून देने की खबर है.