आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। जिले के डिमरापाल अस्पताल में एक साथ 10 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. यह सभी कर्मचारी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के है. RTPCR जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिपार्टमेंट में मौजूद अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है.

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से होगी धान की खरीदी, सीएम भूपेश ने किया ऐलान 

डिमरापाल कोविड प्रभारी नवीन दुलानी ने कहा कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. दरअसल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एक दो कर्मचारियों को सर्दी बुखार की शिकायत थी. एहतियात तौर पर RTPCR टेस्ट कराया गया. अब 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अन्य लोगों के संपर्क में आने के बाद उन लोगों ने भी कोरोना जांच करवाया जाएगा.

CG CORONA UPDATE: प्रदेश में फिर बजी कोरोना के खतरे की घंटी, बढ़ते केस बढ़ा रहे धड़कन, देखिए जिलेवार आंकड़े

इतनी बड़ी संख्या में एक बार फिर अस्पताल के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. बीते तीन-चार दिनों में लगातार बस्तर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

CG BREAKING: पुल से नीचे गिरा तेज रफ्तार सरकारी वाहन, आईटीआई के 2 शिक्षकों की मौके पर मौत, एक घायल 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. हर रोज कोरोना वायरस के नए आंकड़े देखने को मिल रहें हैं. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 26 नए मरीज़ों की पहचान हुई थी. वहीं 10 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 23 हजार 662 सैम्पलों की जांच हुई है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है. 26 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है. 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus