नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा कर दी है. राष्ट्रपति पद के लिए मुर्मू के नाम से ज्यादा इस घोषणा पर लोगों को आश्चर्य हो रहा है. माना जा रहा है कि धनखड़ के नाम के ऐलान के साथ भाजपा ने जाट समुदाय को एक बड़ा संदेश भेजा है. आइए जानते हैं भाजपा की घोषणा के पीछे क्या रणनीति है और इस धाकड़ प्लान से उसे क्या फायदा होगा.

माना जा रहा है कि जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी का ऐलान अचानक नहीं हुआ है. असल में इसके पीछे किसान आंदोलन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में जाटों की नाराजगी की एक बड़ी भूमिका है. माना जा रहा है कि जाट समुदाय और किसानों को मनाने के लिए भाजपा ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा इस कदम को भाजपा द्वारा सत्यपाल मलिक से दिए जा रहे नुकसान की भरपाई के तौर पर भी देखा जा रहा है. असल में मेघालय के राज्यपाल जाट नेता सत्यपाल मलिक लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. उनकी बातों से जाट समुदाय की भी सरकार से दूरी बन रही थी. ऐसे में धनखड़ को आगे करके केंद्र की तरफ से जाट समुदाय को बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है.

हरियाणा, राजस्थान विधानसभा चुनाव पर नजर

जगदीप धनखड़ के नाम का फायदा भाजपा हरियाणा, राजस्थान के साथ-साथ अगले लोकसभा चुनाव में भी उठाने की तैयारी में है. भाजपा अध्यक्ष ने ऐलान के दौरान और पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में किसान पुत्र के तौर पर संबोधित किया. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि अगले चुनावों में वह किसानों पर भी फोकस किए हुए है. गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले हैं. यहां पर 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं 2024 में हरियाणा के चुनाव और लोकसभा चुनाव भी हैं. भाजपा को उम्मीद है कि आदिवासियों को बाद किसानों का चुनावों में समर्थन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : 17 जुलाई का राशिफल : इस राशि के जातकों को महत्वपूर्ण काम में मिलेगी सफलता, बड़ों का मिलेगा आर्शीवाद, जानिए आपकी राशि …

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक