किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन और जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को लेकर पंजाब सरकार के रुख पर सवाल उठाए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा था कि वह जगजीत सिंह डल्लेवाल को क्यों नहीं मना सकी। सरकार उन्हें यह क्यों नहीं समझा रही कि किसान नेता का आंदोलन और अनशन अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी जारी रहेगा?
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ किसान नेताओं के बयानों पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि किसानों को संदेश दिया जाए कि यह सही नहीं है। हमारी हिदायतें यह नहीं थीं कि डल्लेवाल अनशन तोड़ दें, लेकिन हालात बिगड़ने से रोकने के लगातार प्रयास होने चाहिए।
20 दिसंबर को हुई थी पिछली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर डल्लेवाल की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था। कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से हलफनामा भी तलब किया था। 20 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था।
डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही
दूसरी ओर, रविवार को डल्लेवाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक की हालत अभी भी बहुत कमजोर है। डल्लेवाल पिछले 41 दिनों से नेशनल हाईवे-54 पर खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर हैं.

डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार को हमने उन्हें मंच पर जाने से मना किया था क्योंकि मौसम खराब था, लेकिन उन्होंने जिद की और करीब आठ मिनट तक मंच पर भाषण दिया। मंच से लौटने के बाद जब उन्हें पानी पिलाया गया, तो उन्होंने उल्टी कर दी। वे पूरी रात ठीक से सो नहीं सके।
डॉक्टरों ने बताया कि रविवार को डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर 108/73 था, ऑक्सीजन स्तर 98%, सांस लेने की दर 18 प्रति मिनट, और दिल की धड़कन 73 प्रति मिनट थी। उनकी सेहत का हाल जानने के लिए सरकारी डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम ने रविवार शाम को खनौरी का दौरा किया।
- Breaking News : सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की खुदकुशी, AK-47 से खुद को मारी गोली
- AIIMS की लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी की कोशिश, ड्यूटी के बाद घर पर लगा लिया जहरीला इंजेक्शन, कई गरीब मरीजों का उठा चुकी हैं खर्च
- रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल
- ‘जानता हूं वो मेरी पत्नी को लेकर OYO जाएगा…’, जिसके साथ लव मैरिज कर बसाई दुनिया, उसी के अवैध संबंध से परेशान पति ने दी जान, सरकार से कहा- हर बार लड़कियां सही नहीं होती…, 498 में बदलाव की मांग
- ‘सागरा प्राण तळमळला’ के 115 वर्ष पूर्ण : गृहमंत्री अमित शाह बोले- देशभक्ति की अभिव्यक्ति की पराकाष्ठा है वीर सावरकर की ‘सागरा प्राण तळमळला’



