Fighter Jet Crash: चूरू। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही शहादत हो गई. CM भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.


CM भजनलाल शर्मा का ट्वीट:
वायुसेना ने गठित की जांच टीम
वहीं भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही शहादत हो गई. भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.
IAF ने अपने बयान में कहा, “हमें इस दुर्घटना में दो बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान का गहरा दुख है. हम शोकसंतप्त परिवारों के साथ इस कठिन समय में पूरी मजबूती से खड़े हैं.” प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और हादसा तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है. हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. वायुसेना ने यह भी बताया कि हादसे में किसी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. दुर्घटना स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है.
सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था विमान
सेना के सूत्रों के अनुसार, यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था. जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट है, जो कम ऊंचाई पर तीव्र हमले और ग्राउंड अटैक व एंटी-शिप मिशनों के लिए जाना जाता है. यह विमान वायुसेना के बेड़े का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक:
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक