लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश के कारागारों की सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने पीएसी के 823 आरक्षियों को कारागार विभाग में 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस एवं न्यायपालिका की भाँति कारागार व्यवस्था आपराधिक न्याय प्रणाली का उपयोगी एवं महत्वपूर्ण अंग है। शान्ति व्यवस्था एवं कानून के शासन की स्थापना में योगदान करके समाज में सन्तुलन स्थापित करने में कारागारों की महत्वपूर्ण एवं उपयोगी भूमिका है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज कारागार विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कारागार विभाग की सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाये जाने हेतु प्रदेश की कारागारों में जेल वार्डर के रिक्त पदों के सापेक्ष पीएसी के 823 आरक्षियों को 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति हेतु कारागार विभाग में तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश शीघ्र ही जारी किये जाने के निर्देश दिये हैं।