सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों की तरह जेल विभाग के शिक्षकों को भी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर एक अग्रिम वेतनवृद्धि प्रदान की जाएगी. इसके लिए गृहमंत्री गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पहल की है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त जेल शिक्षकों को एक अग्रिम वेतनवृद्धि प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को पत्र भेजा है. ज्ञात हो कि पूर्व में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की अग्रिम वेतनवृद्धि का प्रावधान जेल विभाग के शिक्षकों के लिए लागू नहीं होता था.

जेल में निरुद्ध कैदियों की शिक्षा के लिए जेल शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिक्षण कार्य एवं परीक्षा केन्द्र सुविधा की उपलब्धता के कारण किसी भी बंदी की शैक्षणिक गतिविधियां बाधित नहीं होती है. शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का काम भी जेल शिक्षकों द्वारा किया जाता है.