रोहित कश्यप, मुंगेली। दिनदहाड़े जिला जेल मुंगेली से दुष्कर्म का विचाराधीन बन्दी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यही वजह है कि प्रशासन और जेल विभाग के अधिकारियों ने जेल का मुआयना किया है.

साथ ही घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात एक प्रहरी को जेल अधीक्षक नन्दकुमार शर्मा ने निलंबित किया है. इससे पहले भी वर्ष 2019 में जेल ब्रेक की एक बड़ी घटना सामने आई थी. जहां 4 विचाराधीन बन्दी फरार हो गए थे. हालांकि उसमें से 3 बंदियों को पकड़ लिया गया, लेकिन आज भी उस घटना का हत्या में विचाराधीन बन्दी अब तक फरार ही है.

इतनी बड़ी घटना के बाद भी जेल विभाग ने इसकी सुध नहीं ली, जिसके बाद एक बार फिर जेल ब्रेक की घटना सामने आई है. इसकी प्रमुख वजह जेल की दीवार की कम ऊंचाई, वाल में सोलर वायर का नहीं लगना साथ ही जेल की चारों तरफ लाइट नहीं होने से इस तरह की घटना सामने आती है.

फिलहाल मुंगेली कलेक्टर अजीत वसन्त और जेल अधीक्षक ने कमियों के लिए दिशा निर्देश के साथ ही जल्द ही कमियों को दुरुस्त करने की बात कही गई है. अब देखने वाली बात है कि कब ये समस्याएं हल होगी या फिर कोई कैदी फिर जेल प्रबंधन की लापरवाही का फायदा उठाकर फरार हो जाएगा.