आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मुस्लिम होने की आशंका में जैन समाज के बुजुर्ग के साथ मारपीट के बाद मौत मामले में पीएम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बेरहमी से बेदम पिटाई के कारण मौत का खुलासा हुआ है।

दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर मनासा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग को एक व्यक्ति द्वारा लगातार थप्पड़ मारे जा रहे थे। वीडियो में व्यक्ति कहते हुए दिखाई दे रहा था कि तेरा नाम क्या मोहम्मद है ना, और लगातार थप्पड़ बुजुर्ग को मारे जा रहे थे। मनासा पुलिस ने आरोपी पूर्व पार्षद पति दिनेश कुशवाह और संरक्षण देने वाले भाई राकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में न्यायालय में पेश किया गया था जहां से दोनों को कनावटी जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि रतलाम जिले के मृतक भंवरलाल जैन जो मानसिक रूप से कमजोर था। और भटककर नीमच के मनासा आ गए थे। जिसके बाद उनका शव पुलिस को बरामद हुआ था। बाद में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। घटना के बाद उसके शव का पीएम तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा किया गया, जिसमें अब यह खुलासा हुआ है कि मृतक की मौत मारपीट के चलते ही हुई है। इसकी पुष्टि नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश द्वारा की गई है। 

Panchayat Election Exclusive Breaking: पंचायत चुनाव को लेकर दो दिन में जारी हो सकती है अधिसूचना- सूत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus