मुंबई। दंगल गर्ल जायरा वसीम से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. चूंकि जायरा नाबालिग हैं, इसलिए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. आज पुलिस जायरा से उनका बयान लेने के लिए पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि आरोपी की पूरी जानकारी मुंबई पुलिस और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और DGCA को मिल गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी. पुलिस ने विस्तारा के सभी क्रू मेंबर्स का बयान ले लिया है और अब बाकी पैसेंजर्स का बयान लिया जाएगा, जो भी उस फ्लाइट में मौजूद थे, जिसमें जायरा के साथ छेड़छाड़ हुई.

वहीं विस्तारा के चीफ स्ट्रेटजी और कर्मशि‍यल ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी यात्री पर नो फ्लाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. वहीं उन्होंने जायरा के साथ हुई घटना के लिए माफी भी मांगी और इस मामले में पुलिस को पूरा सपोर्ट करने की बात कही.

जानी-मानी हस्तियों ने किया जायरा का सपोर्ट

वहीं कई जानी-मानी हस्तियों ने जायरा को सपोर्ट किया है. प्रसिद्ध रेसलर गीता फोगाट ने घटना को शर्मसार बताया है. वहीं दिल्ली कमीशन फॉर विमेन की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर इस घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने विस्तारा एयरलाइंस को मामले में नोटिस भी जारी किया है, क्योंकि फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जायरा वसीम के साथ हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के उत्पीड़न/अपराध के खि‍लाफ तेजी से और सही ढंग से पेश आना चाहिए’.

इधर राष्ट्रीय महिला आयोग के चेयरपर्सन का अतिरिक्त कार्याभार संभाल रहीं रेखा शर्मा ने कहा है कि वह एयरलाइन से मामले की पूरी जानकारी लेंगी और पूछेंगी कि आरोपी के खिलाफ क्या ऐक्शन लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि जायरा ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसमें वे रोते हुए अपनी आपबीती सबके साथ शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि विस्तारा की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ हुई.

दंगल गर्ल जायरा ने वीडियो में बताया है कि उनके पीछे बैठे अधेड़ उम्र के शख्स ने उनके साथ ये घटिया हरकत की और हैरानी की बात है कि विस्तारा फ्लाइट के केबिन क्रू भी चुपचाप तमाशा देखते रहे और उनकी कोई मदद नहीं की.

जायरा ने कहा था कि वो अधेड़ शख्स अपने पैरों से उनकी पीठ और गर्दन को देर तक रगड़ता रहा. उन्होंने कहा कि ये एक भयानक अनुभव है. उन्होंने कहा कि जब वे नींद में थीं, तब आरोपी ने उनसे छेड़छाड़ शुरू की, इससे उनकी नींद खुल गई और जब उन्होंने इस बात का विरोध किया, तो उसने एयर टर्ब्यूलेंस की बात कही. लेकिन जब उसकी हरकत जारी रहे, तो उन्हें पता चला कि वो जानबूझकर ऐसा कर रहा है.

दंगल गर्ल जायरा वसीम ने कहा कि फ्लाइट में रोशनी कम होने के कारण वो आरोपी की हरकतों का पूरा वीडियो नहीं बना सकी, लेकिन उन्होंने कुछ देर का वीडियो बनाया है, जिसे उन्होंने अपलोड भी किया है. जायरा ने कहा कि 2 घंटे के पूरे सफर में वो छेड़छाड़ करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

वहीं इस मामले में विस्तारा ने कहा है कि वे ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं और मामले की पूरी जांच करेंगे.