अभिषेक मिश्रा, धमतरी। धमतरी में गंगरेल बांध के किनारे 5 और 6 अक्टूबर को जल जगार उत्सव मनाया जाएगा. जल के महत्व और पानी बचाने की जागरूकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. धमतरी जिला प्रशासन ने बताया कि इस साल के फरवरी माह से ही धमतरी में जलसंकट शुरू हुआ था. वहीं मई-जून में बांध के सूखने की स्थिति बन गई थी. अब इस तरह के अभियान के जरिए पानी को बचाने के लिए जन-जन तक जागरूकता फैलाया जाना है. इसे भी पढ़ें : राशिद खान की शादी: अफगानिस्तान के कप्तान ने 3 भाइयों के साथ की शादी, जश्न में जगमगा उठा काबुल

कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल जगार महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को जल ओलंपिक, कार्निवाल, जल सभा, नवरात्रि मेला, रूद्राभिषेक, आसमान से कहानी, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन वाटर, प्रदर्शनी एवं सामुदायिक खेल, मैराथन होगा. साथ ही आरू साहू और गरिमा दिवाकर तथा स्वर्णा दिवाकर द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी.

6 अक्टूबर को गंगरेल ट्रेल रन, ड्रोन शो, नवरात्रि मेला और कार्निवाल, सांस्कृतिक संध्यान, कबाड़ से जुगाड़ इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

इसके साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की बहुरूपिया प्रस्तुति और अनुज शर्मा शो सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि नवरात्रि और कार्निवाल का आयोजन एक समुदाय को एक जगह एकत्रित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इसके साथ जिले की 108 जल संरचनाओं से पानी एकत्रित कर रूद्राभिषेक किया जाएगा, ताकि नदी का पानी फिर से नदी में ही मिल जाए.

देखिए वीडियो –