Jalandhar Firecracker Market Location: जालंधर. पंजाब के जालंधर में पटाखा दुकान लगाने को लेकर बार-बार नई-नई अपडेट सामने आ रही हैं. अब एक बार फिर यह जानकारी सामने आई है कि पटाखा दुकान का स्थान फिर से बदल गया है. पटाखा दुकान के लिए जिला प्रशासन ने कई स्थानों को चिन्हित कर स्वीकृति भी दी, परंतु हर बार किसी न किसी कारण से वह स्थान रद्द होता गया.
Also Read This: पंजाब के सिंगर राजवीर जवंदा हादसे का शिकार, फैंस में दुख की लहर

Jalandhar Firecracker Market Location
हाल ही में नगर निगम ने बेअंत सिंह पार्क में पटाखा मार्केट लगाने हेतु एनओसी भी जारी कर दी थी, लेकिन उद्योगपतियों के विरोध और पीएसआईईसी की आपत्ति के बाद इस स्थान को भी कैंसिल कर दिया गया. अब पटाखा विक्रेताओं के संगठन अपनी नजरें गांव चोहकां की ओर लगाए हुए हैं. रामा मंडी क्षेत्र में स्थित इस गांव में नगर निगम की करीब 8 एकड़ खाली भूमि उपलब्ध है. पहले भी इस स्थान पर विचार किया गया था, लेकिन भीड़ और तंग रास्तों के कारण समस्या आ गई थी.
Jalandhar Firecracker Market Location. पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस बार चोहकां साइट पर प्रशासन गंभीरता से विचार करे, ताकि दीपावली से पूर्व कारोबारियों को पक्का स्थान मिल सके और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखा मार्केट का सुचारु आयोजन हो सके.
Also Read This: पंजाब विधानसभा : भगवंत मान ने राहुल गांधी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बाढ़ राहत पर उठाए सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें