जालंधर में डोमोरिया पुल के पास स्थित एक आइस फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन फैक्ट्री के पास से गुजर रहे चार प्रवासी बेहोश हो गए. फिलहाल, उनकी हालत अब ठीक है. पुलिस ने पूरी सड़क को बंद कर दिया है और यातायात को डोमोरिया पुल की ओर मोड़ दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और गैस के प्रभाव खत्म होने तक किसी को भी उस रास्ते से जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
सूत्रों से पता चला है कि फैक्ट्री में काफी गैस लीक हो रही है, जिससे आंखों और नाक पर गहरा असर पड़ रहा है. अभी भी कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं. डोमोरिया पुल के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जालंधर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक निजी सिनेमा के पास हुई. पुलिस ने रेलवे स्टेशन, मेन हीरन फाटक, हेनरी पेट्रोल पंप और डोमोरिया पुलिस स्टेशन को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है, और सभी को फ्लाईओवर से गुजरने का निर्देश दिया है. गैस की दुर्गंध दूर तक फैल गई है. लोगों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई थी. फिलहाल, मामले की जांच के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
- IND vs ENG T20I: इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा धमाका करेंगे हार्दिक पांड्या? निशाने पर है शिखर धवन का ये खास रिकॉर्ड
- रायबरेली में खूनी खेल ! धारदार हथियार से किसान की हत्या, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
- महाभारत सीरियल के भगवान श्री कृष्ण नितीश भारद्वाज को हाइकोर्ट से झटकाः आईएएस अफसर पत्नी ने लगाई थी याचिका, जानिए क्या है मामला
- Bihar News: बिहार में अब इतने साल पुरानी गाड़ियां बैन, चलाने पर देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!
- Saif Ali Khan पर हुए हमले में Jr NTR, Pooja Bhatt और Kunal Kohli का आया रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल …