Jalandhar Minor Girl Eape and Murder Case: जालंधर. जालंधर में 13 साल की लड़की से रेप और हत्या के मामले में ASI की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसके बाद से परिवार वालों में बड़ा रोष है. इस मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है. घटना के बाद भार्गव कैंप के ASI मंगत राम को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मंगत राम ही वह अधिकारी था जो सूचना मिलते ही सबसे पहले मौके पर पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार जब पुलिस को सूचना दी गई तो मंगतराम ही घर के अंदर लगभग 20 मिनट तक तलाशी का दावा करने के बाद बाहर आया और बताया कि पूरे घर को चेक कर लिया है, आपकी बेटी यहां नहीं है. इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से चला गया और पड़ोसी ने घर का गेट फिर से अंदर से बंद कर लिया.
Also Read This: नाबालिग से रेप के बाद हत्या: बाथरूम में छिपाई लाश, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस सही से तलाश करती तो बेटी बच सकती (Jalandhar Minor Girl Eape and Murder Case)
परिजनों ने आरोप लगाए कि अगर पुलिस सही समय पर तलाश करती तो बेटी बच सकती थी. मृतका की मां के अनुसार शाम 4 बजे के बाद बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस को दी गई. परिवार ने पुलिस को दो CCTV फुटेज दी हैं, जिनमें 13 साल की बच्ची ब्लैक ड्रेस में पड़ोसी आरोपी के घर जाती दिख रही है और एक घंटे तक बाहर नहीं निकलती. उनका कहना है कि पुलिसकर्मी सही तरह से जांच करते तो शायद समय रहते बेटी को बाहर निकाला जा सकता था.
महापौर का फूटा गुस्सा इस मामले में महापौर धीर ने कहा कि इस घटना से इंसानिय शर्मसार हुई है. जिस तरह की मासूम के साथ आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम देकर कत्ल किया है बहुत दुखद है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जो भी धारा लगाई जा सकती थी आरोपी पर लगा दी गई है. प्रशासन से मांग है कि इस केस को फास्ट टैग पर ले जाकर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
Also Read This: पूर्व डीआईजी भुल्लर का पलटवार: सीबीआई गिरफ्तारी हाईकोर्ट में चुनौती, अधिकार-क्षेत्र पर उठाए बड़े सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

