जालंधर : पंजाब में भीषण गर्मी का कहर इस कदर है कि सुबह, दोपहर या शाम, किसी भी समय राहत नहीं मिल रही। दिनभर की तपती गर्मी के बाद लोग रात में पंखे, कूलर या एसी के सहारे कुछ सुकून की उम्मीद करते हैं, लेकिन बिजली कटौती ने यह राहत भी छीन ली है। देर रात जालंधर में बिजली कटौती के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने भगवान वाल्मीकि चौक (जोती चौक) पर जाम लगा दिया।
आधी रात को परेशान लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती से भारी परेशानी हो रही है। बिजली आती भी है तो वोल्टेज कम रहता है। इलाके में तार भी पुराने हैं और खास तौर पर इस क्षेत्र में बिजली कटौती ज्यादा होती है, जबकि अन्य इलाकों में ऐसी समस्या कम है।

गर्मी और बिजली मांग में बढ़ोतरी
पंजाब में चिलचिलाती धूप के कारण दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज लू का रेड अलर्ट जारी किया है। एक पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली कमी आई, लेकिन यह सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है। बठिंडा में सबसे अधिक 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग 16,300 मेगावाट तक पहुंच गई। बुधवार को यह मांग 16,836 मेगावाट थी, जो एक रिकॉर्ड है। कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का दावा है कि 17,000 मेगावाट तक की बिजली आपूर्ति की क्षमता है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी है।
- डोनाल्ड ट्रंप का फिर यू-टर्नः भारत पर एकतरफा 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने के बाद बोले- हम अभी भी बातचीत कर रहे हैं, मोदी को बताया दोस्त
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 31 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक, राजद कार्यालय में होगी बैठक, बीजेपी कार्यालय में होगा प्रवक्ताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 31 जुलाई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड-चंद्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 31 July Horoscope : इस राशि के जातक धन को समझदारी से संभालें, जीवन में हो सकता है कुछ बदलाव …