जालंधर : पंजाब में भीषण गर्मी का कहर इस कदर है कि सुबह, दोपहर या शाम, किसी भी समय राहत नहीं मिल रही। दिनभर की तपती गर्मी के बाद लोग रात में पंखे, कूलर या एसी के सहारे कुछ सुकून की उम्मीद करते हैं, लेकिन बिजली कटौती ने यह राहत भी छीन ली है। देर रात जालंधर में बिजली कटौती के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने भगवान वाल्मीकि चौक (जोती चौक) पर जाम लगा दिया।
आधी रात को परेशान लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती से भारी परेशानी हो रही है। बिजली आती भी है तो वोल्टेज कम रहता है। इलाके में तार भी पुराने हैं और खास तौर पर इस क्षेत्र में बिजली कटौती ज्यादा होती है, जबकि अन्य इलाकों में ऐसी समस्या कम है।

गर्मी और बिजली मांग में बढ़ोतरी
पंजाब में चिलचिलाती धूप के कारण दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज लू का रेड अलर्ट जारी किया है। एक पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली कमी आई, लेकिन यह सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है। बठिंडा में सबसे अधिक 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग 16,300 मेगावाट तक पहुंच गई। बुधवार को यह मांग 16,836 मेगावाट थी, जो एक रिकॉर्ड है। कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का दावा है कि 17,000 मेगावाट तक की बिजली आपूर्ति की क्षमता है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी है।
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र