जालंधर : पंजाब में भीषण गर्मी का कहर इस कदर है कि सुबह, दोपहर या शाम, किसी भी समय राहत नहीं मिल रही। दिनभर की तपती गर्मी के बाद लोग रात में पंखे, कूलर या एसी के सहारे कुछ सुकून की उम्मीद करते हैं, लेकिन बिजली कटौती ने यह राहत भी छीन ली है। देर रात जालंधर में बिजली कटौती के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने भगवान वाल्मीकि चौक (जोती चौक) पर जाम लगा दिया।
आधी रात को परेशान लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती से भारी परेशानी हो रही है। बिजली आती भी है तो वोल्टेज कम रहता है। इलाके में तार भी पुराने हैं और खास तौर पर इस क्षेत्र में बिजली कटौती ज्यादा होती है, जबकि अन्य इलाकों में ऐसी समस्या कम है।

गर्मी और बिजली मांग में बढ़ोतरी
पंजाब में चिलचिलाती धूप के कारण दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज लू का रेड अलर्ट जारी किया है। एक पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली कमी आई, लेकिन यह सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है। बठिंडा में सबसे अधिक 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग 16,300 मेगावाट तक पहुंच गई। बुधवार को यह मांग 16,836 मेगावाट थी, जो एक रिकॉर्ड है। कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का दावा है कि 17,000 मेगावाट तक की बिजली आपूर्ति की क्षमता है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी है।
- IND vs SA 5th T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को 232 रन का दिया लक्ष्य, तिलक और पांड्या का चला बल्ला
- तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, बिहार को टॉप-5 पर्यटन राज्यों में लाने का लक्ष्य
- दंतेवाड़ा में DSP पर जानलेवा हमला : डॉक्टर की पत्नी ने परिचित युवक के साथ वारदात को दिया अंजाम, दुष्कर्म का मामला भी आया सामने
- साउथ दिल्ली में डेयरी बिजनेसमैन की घात लगाकर हत्या, पीएम के दौरान बॉडी में मिली 69 गोलियां !
- ऐसे बढ़ेगा बच्चों का पोषण! मिड-डे मील में परोसा कीड़े वाला खाना, जांच करने पहुंची टीम तो मिली कई खामियां



