जालंधर : पंजाब में भीषण गर्मी का कहर इस कदर है कि सुबह, दोपहर या शाम, किसी भी समय राहत नहीं मिल रही। दिनभर की तपती गर्मी के बाद लोग रात में पंखे, कूलर या एसी के सहारे कुछ सुकून की उम्मीद करते हैं, लेकिन बिजली कटौती ने यह राहत भी छीन ली है। देर रात जालंधर में बिजली कटौती के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने भगवान वाल्मीकि चौक (जोती चौक) पर जाम लगा दिया।
आधी रात को परेशान लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती से भारी परेशानी हो रही है। बिजली आती भी है तो वोल्टेज कम रहता है। इलाके में तार भी पुराने हैं और खास तौर पर इस क्षेत्र में बिजली कटौती ज्यादा होती है, जबकि अन्य इलाकों में ऐसी समस्या कम है।

गर्मी और बिजली मांग में बढ़ोतरी
पंजाब में चिलचिलाती धूप के कारण दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज लू का रेड अलर्ट जारी किया है। एक पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली कमी आई, लेकिन यह सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है। बठिंडा में सबसे अधिक 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग 16,300 मेगावाट तक पहुंच गई। बुधवार को यह मांग 16,836 मेगावाट थी, जो एक रिकॉर्ड है। कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का दावा है कि 17,000 मेगावाट तक की बिजली आपूर्ति की क्षमता है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी है।
- खबर का असर: नेशनल हाईवे पर लग्जरी कारें खड़ी कर रील्स बनाने वाले रईसजादों पर पुलिस ने की कार्रवाई, कांग्रेस नेता के बेटे समेत 6 का काटा चालान
- MP TOP NEWS TODAY: नक्सली मुठभेड़, आदिवासी युवकों के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, मिर्ची बाबा का 3 राज्यों के CM को पत्र, वैश्विक स्तर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने खेला जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक, मुस्लिम किन्नरों पर धर्मांतरण और एचआईवी संक्रमित करने का आरोप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, डंडों से 4 दिन तक पीटा: छतरपुर में पुलिस पर आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता के आरोप, ठेले पर अर्धनग्न हालत में SP ऑफिस पहुंचे युवक
- Transfer Breaking : 91 IPS और 142 RAS का ट्रांसफर, 12 IAS का भी तबादला, देखें लिस्ट…
- नालंदा में अवैध वसूली का खेल जारी, गुरुद्वारा के पास चलती गाड़ियों को रोक हो रही जबरन वसूली