जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है. चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि चौथी सीट बीजेपी ने जीती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय चुनाव जीते हैं जबकि चौथी सीट पर बीजेपी के सत शर्मा की जीत हुई है. सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं. सत शर्मा मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
पार्टी बयान के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान ने जीत दर्ज की है. उन्हें 58 वोट मिले. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान का मुकाबला बीजेपी के अली मोहम्मद मीर से था. दूसरी सीट पर एनसी के सज्जाद अहमद किचलू का मुकाबला बीजेपी के राकेश महाजन से था. चुनाव में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया था. मालूम हो कि सभी 86 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाला था. जबकि आप विधायक मेहराज मलिक को हिरासत में लिए जाने के बावजूद उनका पोस्टल बैलेट मिल गया.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डाला था पहला वोट
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सबसे पहले विधायक के रूप में अपना मत डाला. वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी और मतगणना शाम 5 बजे शुरू होगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस आराम से तीन सीटें जीत जाएगी लेकिन सभी की नजरें चौथी सीट के नतीजे पर है, जहां एनसी और भाजपा दोनों के 28-28 वोट हैं. जब तक राजनीतिक पार्टियों या निर्दलीय विधायक क्रॉस वोटिंग नहीं करते, भाजपा के सीट जीतने की उम्मीद लगभग नामुमकिन है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी जीत की बधाई
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों क बधाई देते हुए कहा कि मेरे सहयोगियों चौधरी मोहम्मद रमजान साहब, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय को राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत पर हार्दिक बधाई. वे संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए बधाई.
बता दें कि राज्यसभा की कुल चार सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की थीं. इनमें दो सीटों पर अलग-अलग मतदान हुआ, जबकि बाकी दो सीटों पर सामान्य अधिसूचना के तहत चुनाव कराए गए. बता दें कि इन चारों सीट पर शुक्रवार को ही चुनाव हुआ था.
https://lalluram.com/piyush-pandey-passes-away-he-coined-slogan-abki-baar-modi-sarkar/Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

