नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को दिन की शुरुआत जवानों के लिए मुठभेड़ से ही हुई. कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 3 आतंकियों मार गिराया है. अभी भी इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल के जवानों को सूचना मिली थी कि नागनाद चिम्मेर इलाके में कुछ आंतकी छुपे हुए है. जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन आंतकी ढेर हो गए. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. गुरुवार को भी मुठभेड़ में एक आंतकी मारा गया था.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिससे आए दिन मुठभेड़ होती रहती है. वही इस साल कश्मीर में हुई मुठभेड़ में 133 आतंकी मारे जा चुके हैं.