श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात आतंकवादियों ने एक और कायराना वारदात को अंजाम देते हुए एक गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान मधेपुरा, बिहार निवासी मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई है. गोली लगने के बाद अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी. इसमें बताया गया कि आधी रात के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में फायरिंग करके एक बाहरी मजदूर को घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज के तौर पर हुई है. इनके पिता का नाम मोहम्मद जलील है.

सैन्य शिविर पर हमले के बाद किया हमला

आतंकवादियों का यह कायराना करतूत राजौरी में सैन्य शिविर में आतंकियों घुसपैठ की असफल कोशिश के 24 घंटों के भीतर सामने आया है. गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए. वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए थे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक