डोंगरगढ़. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जन अधिकार यात्रा शुरु हो गई है. यात्रा 6 दिन चलेगी और भिलाई में खत्म होगी. भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन किए.  जिसमें कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे. प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, धनेंद्र साहू और करुणा शुक्ला मौजूद रही.

पदयात्रा को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र से सरकार पर हमला करने की रणनीति है. यात्रा शुरु करने से पहले बघेल ने धान का समर्थन मूल्य और बोनस का मुद्दा उठाया. भूपेश बघेल अपनी पदयात्रा किसान मजदूर और राज्य में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर केंद्रित करेंगे.

इस दौरान वे कई जगह सभाओं को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस यात्रा से कांग्रेस संगठित होगी और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा. यात्रा शुरु होने से पहले भूपेश बघेल ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार पर कई आऱोप लगाए थे.