Janhvi Kapoor New Look: जान्हवी कपूर की फोटो सोशल मिडिया में आते ही छा जाती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने करीब 10 फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की है जिसके बाद वह सभी के दिलों में छा गई हैं. एक्ट्रेस इस फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

साड़ी में जान्हवी वैसे भी कई बार कयामत ढा चुकी हैं. एक्ट्रेस साड़ी में बिल्कुल अपनी मम्मी की कॉपी लगती हैं. कुछ फैंस पहले हुई जान्हवी को उनकी मम्मी श्री देवी की कॉपी कह चुके हैं. इस बार भी उनकी तस्वीर को देख कर कुछ ऐसा ही रिएक्शन आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/C1MmmCjIQkU/?utm_source=ig_web_copy_link

जालीदार साड़ी में कहर ढाई एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor New Look)

जान्हवी ने पिच कलर की सिंपल और खूबसूरत साड़ी पहनी थी. वह काफी ट्रांसपेरेंट थी और इस जालीदार साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. जान्हवी ने जुड़ा बनाया हुआ था और बेहद लाइट मेकअप किया था जो उन्हें बेहद अलग लुक दे रहा था. करीब 10 फोटो में जान्हवी ने अलग-अलग पोज दिए हैं, जो लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं. लोगों के कमेंट्स और प्यार उन्हें इस फोटो पर भरपूर मिल रहे हैं.