रवि गोयल. जांजगीर. जिले की सारागांव पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी भाई-बहनों के खिलाफ धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

सारागांव पुलिस ने बताया कि सारागांव के ग्राम अफरीद की रहने वाली सीमा धीवर ने 28 सितंबर को खुद को आग के हवाले कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई थी. उसे इलाज के लिए पहले चाँपा के अस्पताल और फिर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भर्ती किया गया था. करीब चालीस दिन जिंदगी और मौत से लड़ते हुए सीमा ने 10 नवंबर को दम तोड़ दिया था. पुलिस घटना के बाद से मामला दर्ज कर जांच कर रही थी.

इस दौरान पता चला कि घटना वाले दिन गांव की विनीता राठौर अपने भाई रविशंकर राठौर के साथ मृतिका के घर गई थी, और अपने पति से संबंध के शक में मृतिका के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की थी. इससे क्षुब्ध होकर सीमा धीवर ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद से ही आरोपी विनीता राठौर ओर रविशंकर राठौर फरार हो गए थे, जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विनीता और रविशंकर अपने जांजगीर स्थित घर मे हैं. सूचना पर से पुलिस दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.