रायपुर. लाखों रुपए ठगी करने के बाद आरोपी नेहा साहू शादी कर धमधा में सेटल हो गई थी. पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर शातिर आरोपी महिला को गिरफ्तार लिया है. आपको बता दें कि 4 साल पहले आरोपी के खिलाफ लाखों रूपये ठगी करने का मामला जांजगीर थाना में दर्ज हुआ था. इस मामले पर बिलासपुर में विशेष अनुसंधान इकाई गठित की गई थी. आज दुर्ग के धमधा से शातिर महिला को पुलिस टीम ने धर दबोचा है.

आरोपी नेहा साहू

अब मामले को जरा आप तफ्सील से समझ लीजिए. दरअसल चार साल पहले जांजगीर में शाईन इंडिया एग्रो लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी खोली गई. कंपनी ने पांच साल में पैसा दोगुना कर देने का लालच देकर लोगों से लाखों रूपये ठग लिए. बाद में कंपनी दफ्तर बंद कर फरार हो गई. कई लोगों ने कंपनी के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध करवाया था. जिसकी कई सालों से पतासाजी की जा रही थी.

आरोपी नेहा साहू उर्फ़ रेणु केशरवानी

इस मामले पर 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से 4 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई किया जा चुका है. शेष 3 फरार आरोपियों की पुलिस लंबे समय से पतासाजी कर रही थी. आज बिलासपुर एसपी दीपांशु काबरा, सीएसपी शलभ सिन्हा, डीएसपी पीसी राय के निर्देशन में बिलासपुर थाना प्रभारी डीके कुर्रे की टीम ने शातिर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फरार अन्य दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.