रायपुर। नगरी निकाय चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रतिक्रिया दंतेवाड़ा के दंगल से कांग्रेस पार्टी ने सीख लिया है कि चुनाव पैसे और प्रशासन के दुरुपयोग से कैसे जीता जाता है.

अमित जोगी ने कहा कि उसी सीख को वो नगरीय निकाय चुनाव में भी लागू करने जा रही है इसीलिए सीधे निर्वाचन को समाप्त कर अब पार्षदों को प्रलोभन और दबाव डालकर सरकार अपने मनमाफ़िक़ महापौर और नगरी निकाय अध्यक्ष थोपने के उद्देश से अध्यादेश तैयार कर रही है. जनता का अधिकार छीनना सरासर अलोकतांत्रिक है. इसे से साफ़ हो चुका है कि सरकार समझ चुकी है कि जनता उससे ऊब गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मांग करती है कि दलबदल क़ानून के प्रावधानों को नगरीय निकाय चुनाव पर भी लागू किया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ की राजनीति में खरीद फरोख़्त और दलबदल को बढ़ावा न मिले.