रायपुर. मां दुर्गा की भक्ति का पर्व नवरात्रि की शुरुआत सोमवार से हो गई है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. नवरात्रि की शुरु होते ही शहर व गांवों में मां दुर्गा के भजन व जसगीत गूंजने लगे हैं. सारंगढ़ के एडिशनल एसपी महेश्वर नाग का गाया हुआ जसगीत जगमग जगमग ज्योत जलगे, मोर मैया के रंग म सारी दुनिया रंग गे…भी शहर व गांवों में गूंज रहे हैं.

एडिशनल एसपी महेश्वर नाग के गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर उनका गाया हुआ जसगीत दुर्गा पंडालों व देवी मंदिरों में भी गूंज रहे हैं. इससे पहले महेश्वर नाग की बेटी अन्नया नाग ने भी गाना गाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किए थे.

नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गई. मंदिरों में देवी माता के जयकारे गूंजे. पूजा-अर्चना कर भक्तों ने मां भगवती से मन्नत मांगी. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की. वहीं देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु मां के सामने ज्योत जलाने के लिए पहुंचे. शीतला मंदिरों में भी भक्तों ने आस्था के दीप प्रज्वलित किए.

देखें वीडियो –