जशपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की मासिक समीक्षा बैठक में जशपुर जिले का सबसे बेहतर क्रियान्वयन को लेकर शाबाशी मिली है. जशपुर जिला ने 444 गोठानों में शतप्रतिशत गोबर खरीदी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही गोठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उच्च गुणवत्ता वाले 90 प्रतिशत बने खाद को सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है.

कलेक्टर रवि मित्तल ने जिले के 100 कमजोर गोठान का चिन्हांकन किया है. इन गोठानों पर विशेष ध्यान देने से वहां भी विभिन्न आजीविका की गतिविधियां दिखने लगी है. जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने बताया कि जशपुर जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न आजीविका गतिविधियां से जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें – CG में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0 % : सोमवार को एक भी मरीज नहीं मिले, प्रदेश में सिर्फ 8 एक्टिव केस, कोरोना से निपटने अस्पतालों में मॉकड्रिल आज

चीन में कोरोना का कोहराम जारी : Corona से तबाही के बीच बड़ा फैसला, अब विदेश से आने वाले यात्री नहीं होंगे क्वारंटाइन

आज साजा क्षेत्र में CM का भेंट-मुलाकात : भूपेश बघेल लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान, विकास कार्यों की देंगे सौगात

BIS ने जारी किया USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट का मानक, Tablet हो या Smartphone, सबका चार्जर होगा एक