रामपुर। उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. इसी बीच रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए किला मैदान में बड़ी जनसभा रखी गई. जिसमें राजोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी, सपा नेता आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान आजम खान और राजोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

सभा में आजम खान ने कहा कि “वजीरे आला, आपने कल हमारी तबीयत पूछी, हमारी सेहत पूछी, हम आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मगर आपने हमें मिलने का वक्त नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह है, मेरी औलाद का गुनाह है मेरी बीवी का गुनाह है. जाओ मैं तुम्हारे ऊपर अपना खून माफ करता हूं. मार दो हमें.. कितने बेशर्म में हैं हम लोकसभा में रहते हुए वजीरे आला साहब से वक्त मांगा हमारा दर्द सुन लो साहब हम भी एक हिंदुस्तानी हैं लेकिन नहीं सुना.”

वहीं जयंत चौधरी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी तो हमेशा गुस्से में रहते हैं. छोटा मोगेंबो कहते हैं उनको कुछ लोग. मैं उनको भी कहूंगा कुछ मुस्कुराओ यार मैं जानता हूं आप टेंशन में हो. प्रदेश संभल नहीं रहा है बहुत झूठ बोल-बोल कर यहां तक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि लखीमपुर के जो मुख्य गवाह है उनके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा दे, अभी मेरी 5 दिन पहले मेरी बात हुई तो पता चला गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई.

रालोद प्रमुख ने कहा कि लानत है ऐसी सरकार पर, ऐसी व्यवस्था को जो सुप्रीम कोर्ट को मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने इस दौरान सरकार को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि 5 तारीख के बाद जो किसानों के साथ अन्याय हुआ है उसको लेकर हम ईंट से ईंट बजा देंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

इसे भी पढ़ें- UP By Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा झूठ-फरेब से वोट लेना चाहती

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक