शिमाल. हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे. जयराम जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए संसदीय बोर्ड ने दो पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमन और नरेंद्र तोमर को नियुक्त किया था. जिनकी मौजूदगी में विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में जयराम को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. केंद्र से तय हुए नाम के प्रस्तावक दोनों पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल और शांता कुमार बने. ठाकुर प्रदेश के 13 वीं विधानसभा के मुख्यमंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत पांचों सांसद बैठक में मौजूद रहे.

जयराम ठाकुर का संक्षिप्त जीवन परिचय:—
हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे जयराम ठाकुर का जीवन बेहद गरीबी में बीता. उनका जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले की थुनाग तहसील के तांदी गांव में एक राजपूत परिवार में हुआ. जेठूराम और ब्रिकमू देवी के घर में जन्मे जयराम के पिता जेठूराम का निधन 25 दिसंबर, 2016 को हो गया. उनके परिवार में पत्नी डा.साधना सिंह और दो बेटियां हैं.उनके तीन भाई और दो बहनें हैं.

जयराम ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा कुराणी के स्कूल में हुई. इसके बाद बगस्याड़ से उच्च शिक्षा लेकर वे मंडी आ गए. मंडी कॉलेज से बीए करने के साथ एबीवीपी और संघ से जुड़कर कार्य करते रहे. वर्ष 1986 में एबीवीपी के संयुक्त सचिव रहे.

जयराम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर जाकर एबीवीपी का प्रचार किया और 1992 में घर लौटे. वर्ष 1993 में जयराम को भाजपा ने सिराज विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. महज 26 वर्ष की उम्र में जयराम ठाकुर ने यह चुनाव लड़ा लेकिन वे हार गए. वर्ष 1998 में भाजपा ने फिर जयराम ठाकुर को मौका दिया. इस बार जयराम ने जीत दर्ज की. फिर जीत का सिलसिला शुरू हो गया और कभी हार का स्वाद नहीं चखा. जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं.

जयराम एक बार सिराज मंडल भाजपा अध्यक्ष, एक बार प्रदेशाध्यक्ष, राज्य खाद्य आपूर्ति बोर्ड के उपाध्यक्ष और कैबिनेट में पंचायती राज मंत्री रह चुके हैं. 2006-09 तक जयराम के प्रदेशाध्यक्ष रहते भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला और सत्ता हासिल की.