विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। राजनीति में नेता कब दल-बदलू हो जाएगा यह किसी को नहीं पता होता है. ऐसा ही देखने को मिला पेंड्रा में, जहां जेसीसी-जे पार्षद शाहिद राइन बीजेपी में शामिल होने के बाद मुकर गए और समर्थन-प्रवेश की खबर का झूठा बता दिया. बता दें कि कल भाजपा जिला अध्यक्ष बिलासपुर के सामने शाहिद ने भाजपा प्रवेश किया था. अब वीडियो जारी कर सफाई भी दी है.

दरअसल पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर जारी जोड़तोड़ के बीच मंगलवार को 3 निर्दलीय और एक जेसीसी-जे प्रत्याशी ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद यह तय हो गया था कि बीजेपी का ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेगा. क्योंकि इनके समर्थन के बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया था.

इसी बीच बुधवार को वार्ड क्र. 8 से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी शाहिद राइन वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि वो जोगी कांग्रेस के निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता है. कल भाजपा कार्यालय में उन्हें सम्मान के लिए बुलाया गया था और उन्होंने भाजपा प्रवेश नहीं किया है. इस बयान के आने के बाद भाजपा के पास फिर से 7 पार्षद ही रह गए हैं और बहुमत के आंकड़े से अभी वह एक संख्या में कम है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : जोगी के गढ़ में बीजेपी ने दिया जोर का झटका, निर्दलियों और जनता कांग्रेस पार्षद के समर्थन के बाद मिला पूर्ण बहुमत 

बता दें कि पेंड्रा नगर पंचायत की कुल 15 सीटों पर भाजपा को 4, कांग्रेस को 4, जोगी कांग्रेस को 4 और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए खींचतान लगातार बनी हुई है.