रायपुर. छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अध्यक्षता में हुई. सीएम हाउस के सामने नवनिर्मित जोगी निवास में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कोर कमेटी के सदस्यों की ओर से कई प्रस्ताव आए.

बैठक में पार्टी को लोकसभा चुनाव लड़ने, क्षेत्रीय दल के प्रत्याशियों सहित राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस को समर्थन देने सहित छत्तीसगढ़ के हित और राष्ट्रीय हित में पार्टी को अपनी भूमिका निभाने आदि विचार आए सामने आए हैं, जिस पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सभी विचारों को गंभीरता से लेने, सभी दलों के प्रत्याशियों से मिलने, छत्तीसगढ़ के हित और राष्ट्र हित सहित वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर अध्ययन कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सात सदस्य पॉलीटिकल एक्शन कमेटी PAC का गठन किया गया.

PAC में पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, पार्टी महामंत्री महेश देवांगन, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे, माखन ताम्रकार, गौरव सिंह को शामिल किया गया, जो पार्टी हाईकमान डॉ. रेणु जोगी को एक रिपोर्ट सौंपेंगी. इसके बाद छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान डॉ. रेणु जोगी लेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक