रायपुर। मरवाही कलेक्टर को हटाने की माँग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का मंगलवार को घेराव किया. इसके पहले सर्वदलीय बैठक में भी कलेक्टर के कार्यों पर सवाल उठाते हुए जेसीसीजे ने उन्हें हटाने की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने घेराव किया.

जेसीसीजे का आरोप है कि आचार संहिता उल्लंघन के वीडियो क्लिप फ़ोटो जमा करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके साथ ही सरकार पर सत्ता और प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कार्यालय का घेराव कर रहे पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. खुलेआम मतदाताओं को रिझाने के लिए साल साड़ी अन्य सामान बांटे जा रहे हैं. इसका वीडियो क्लिपिंग फ़ोटो जमा करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहाँ के निर्वाचन अधिकारी को प्रमुखता से हटाया जाए, ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके नहीं तो कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दे.

पार्टी के ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. 30 सितंबर को 90,000 साड़ियों से भरा ट्रक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने पकड़ा गया और इस पर भी जिला कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उस पर लीपापोती कर दी गई है. निर्वाचन अधिकारी मरवाही मैं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं, ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव हो सकता है. कलेक्टर को वहाँ से हटाया जाए.