बालकृष्ण अग्रवाल, गौरेला. एक बार फिर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और विधायक रेणु जोगी पार्टी के निशाने पर है. इस बार रेणु जोगी फिर अपने पति और अजीत जोगी की पार्टी की कारण पार्टी के निशाने पर है. इस बार फिर रेणु जोगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यक्रम में उपस्थित होने के कारण चर्चा में बन गई है. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद अब पीसीसी ने डीसीसी से रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किये जाने की बात कही है.

रेणु जोगी की उपस्थिति में मांगा जनता कांग्रेस की सरकार बनाने समर्थन

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा​ है. जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान कंधों पर गुलाबी गमछा रखे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता से जोगी की सरकार बनाने की अपील कर रहे है. और इस कार्यकर्ता का अपील करना जायज भी है, क्योकि वह जनता कांग्रेस का कार्यकर्ता है. लेकिन विवाद इस बात का है कि इस वीडियो में कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और विधायक रेणु जोगी भी उपस्थित थीं. और उनकी उपस्थिति में जेसीसीजे कार्यकर्ता जनता कांग्रेस को समर्थन देने लोगों से अपील कर रहे थे.

पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंची थी रेणु जोगी

बता दें कि यह वीडियो कोटा क्षेत्र के सलखा नवागांव स्थित दल्हा बाबा आश्रम में पौधरोपण कार्यक्रम का है, जिसमें कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी अपने समर्थकों के साथ बतौर अतिथि उपस्थित थीं. वीडियो में गुलाबी गमछा वाले जोगी समर्थक बैकुंठनाथ जायसवाल कह रहे हैं कि –

“जोगी ने पूरा क्षेत्र के विकास के लिए, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हल जोतता किसान लेकर छत्तीसगढ़ में नई पार्टी का गठन किया है. इस शुभावसर में मैं निवेदन करूँगा कि जिस तरह से विधायक किसानों के पैसा को दिलाने और विधानसभा के विकास के लिए प्रयास कर रही हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ को नया स्वरूप देने का सपना जोगी ने देखा है. साथ चलने का विचार, गांव गरीब के सेवा करने के लिए जोगी का सरकार बनाना है, ताकि बहुत सुन्दर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके”.

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई: सूत्र

सूत्रों की माने तो इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल जिला कांग्रेस कमेटी से पूरी जानकारी लेने कि बात कही है, साथ ही मामले में कार्रवाई कि बात भी कही है.

कब किसने क्या कहा ये मुझे जानकारी नहीं है: रेणु जोगी

जब इस मामले में रेणु जोगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नवागांव स्थित दल्हा बाबा आश्रम में पौधरोपण का कार्यक्रम था. जहां स्कूली बच्चें भी थे और जब मैं पौधा लगा रही थी, कब किसने क्या कहा ये मुझे जानकारी नहीं है.

कांग्रेस संगठन लगातार रेणु जोगी के खिलाफ है खड़ी

बता दें कि कोटा विधायक रेणु जोगी को पहले विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष से हटाया गया. उसके बाद बिलासपुर की जिला कांग्रेस कमेटी में उन्हें कोई पद नहीं दिया गया. इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस संगठन लगातार रेणु जोगी के खिलाफ खड़ी है. बावजूद इसके अब तक रेणु जोगी ने कांग्रेस संगठन के खिलाफ जाने या कोई कदम उठाने से इंकार कर दिया है.

जेसीसीजे के अन्य कार्यक्रम में भी दिख चुकी हैं रेणु जोगी

गौरतलब है कि पूर्व में भी रेणु जोगी को जनता कांग्रेस के कार्यक्रम में देखा जा चुका है. उस समय भी पार्टी की ओर से रेणु जोगी को जनता कांग्रेस से दूर रहने की नसीहत दी गई थी. बावजूद इसके उन्हें जेसीसीजे के कई कई कार्यक्रमो में देख गया है.

देखिये वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KEPys-qasE0[/embedyt]