
Rajasthan News: जमीन पर बगैर मजूरी के अवैध कॉलोनी काटने वालों पर जेडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान जेडीए ने अवैध कॉलोनी और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर के अनुसार जयपुर में अलग-अलग जगह 13 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाए जाने की तैयारी थी। जेडीए के दस्ते ने बुलडोजर से इन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद ता।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले गांव बांस बिलवा में मांड्या की ढाणी में कार्रवाई की गई। यहां एक बीघा कृषि भूमि पर 5 अवैध विलाज और अन्य अवैध निर्माण तैयार थे जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। बाद में सांगानेर तहसील में वाटिका से बाजडोली रोड पर कार्रवाई की गई। यहां 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसी तरह इकोलॉजिकल जोन लूनियावास में 3 बीघा भूमि पर और गांव रोपड़ा में कनक विहार नाम से 4 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को जेडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली पुलिस का एक्शनः 12 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार; कई दस्तावेज बरामद
- प्रतिबंध लगने के बाद भी शादी में हुई हवाई फायरिंग
- MP Budget Session 2025: डॉ मोहन सरकार ने महिलाओं के लिए खोला सौगातों का पिटारा, लाडली बहना योजना के लिए 18679 करोड़ का प्रावधान
- उपसरपंच चुनाव में बवाल : दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
- Chhattisgarh Assembly Budget Session : केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन में गड़बड़ी पर उबला सदन, भूपेश बघेल ने की सदन की समिति की जांच कराने की मांग, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया बहिर्गमन…