Rajasthan News: जमीन पर बगैर मजूरी के अवैध कॉलोनी काटने वालों पर जेडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान जेडीए ने अवैध कॉलोनी और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर के अनुसार जयपुर में अलग-अलग जगह 13 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाए जाने की तैयारी थी। जेडीए के दस्ते ने बुलडोजर से इन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद ता।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले गांव बांस बिलवा में मांड्या की ढाणी में कार्रवाई की गई। यहां एक बीघा कृषि भूमि पर 5 अवैध विलाज और अन्य अवैध निर्माण तैयार थे जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। बाद में सांगानेर तहसील में वाटिका से बाजडोली रोड पर कार्रवाई की गई। यहां 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसी तरह इकोलॉजिकल जोन लूनियावास में 3 बीघा भूमि पर और गांव रोपड़ा में कनक विहार नाम से 4 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को जेडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर सांसद बृजमोहन ने कहा – आज नई पीढ़ी अलग दिशा में जा रही, पंडित ने सही कहा, इसमें गलत क्या है…
- 7 दोषियों को आजीवन कारावास: 21 साल बाद मिली सजा, एमपी समेत पूरे देश में सुनाई दी थी गूंज, ये है पूरा मामला
- IIT पटना में इंटर आईआईटी कल्चरल मीट 7.0 का हुआ आगाज, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
- महाकाल मंदिर घोटाला मामले में बड़ा खुलासा: आरोपियों ने भस्मारती प्रभारी समेत 6 लोगों के उगले नाम, हटाए गए मंदिर प्रशासक
- ‘इस हरकत की जितनी भर्त्सना की जाय, कम है…’, जानिए किस बात पर कांग्रेस को कोस रहे हैं मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा…