Rajasthan News: जमीन पर बगैर मजूरी के अवैध कॉलोनी काटने वालों पर जेडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान जेडीए ने अवैध कॉलोनी और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर के अनुसार जयपुर में अलग-अलग जगह 13 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाए जाने की तैयारी थी। जेडीए के दस्ते ने बुलडोजर से इन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद ता।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले गांव बांस बिलवा में मांड्या की ढाणी में कार्रवाई की गई। यहां एक बीघा कृषि भूमि पर 5 अवैध विलाज और अन्य अवैध निर्माण तैयार थे जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। बाद में सांगानेर तहसील में वाटिका से बाजडोली रोड पर कार्रवाई की गई। यहां 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसी तरह इकोलॉजिकल जोन लूनियावास में 3 बीघा भूमि पर और गांव रोपड़ा में कनक विहार नाम से 4 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को जेडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी