पटना। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल के प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर लग गई है. अब नीतीश कुमार की अगुवाई में जेडीयू के केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का हिस्सा बनने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल हाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण दिया था. यह आमंत्रण नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद दिया गया था.
शरद यादव के बगावती तेवर
हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बगावती तेवर अपनाने वाले शरद यादव ने हिस्सा नहीं लिया. नीतीश के आवास पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शरद यादव और लालू प्रसाद यादव के समर्थकों को बाहर विरोध में नारेबाजी करते देखा गया.
मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह
2013 तक जेडीयू एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही थी. वो करीब 17 साल एनडीए में शामिल रही. लेकिन 2013 में मोदी को बीजेपी द्वारा पीएम प्रोजेक्ट करते ही जेडीयू बाहर हो गई. चर्चाओं के बाद इस फैसले से अब मोदी कैबिनेट में जेडीयू की दो बर्थ पक्की मानी जा रही है.