भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जीप इंडिया कंपनी नई कार लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग की तारीख तय हो चुकी है. साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि यह जीप इंडिया की सबसे महंगी एसयूवी होगी. इसका नाम है 2022 Grand Cherokee. यह जीप इंडिया की पांचवीं जनरेशन एसयूवी है. इसे 11 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

जीप इंडिया की पहले ही कई कार मौजूद हैं. इनमें कंपास, रैंगलर, मेरेडियन आदि शामिल हैं. अब इसमें Grand Cherokee का नाम भी जुड़ जाएगा. अमेरिका बेस्ड कंपनी Grand Cherokee को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के जरिए भारत में ला रही है. Grand Cherokee के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. इसे ग्लोबल मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस कार में 5.7 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है, जो 357 बीएचपी पॉवर जनरेट कर सकता है.

528 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 375 बीएचपी की पॉवर और 637 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. तीसरे इंजन ऑप्शन के अंतर्गत 3.6 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 294 बीएचपी पॉवर और 348 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Grand Cherokee का डिजाइन वैसे तो पुराने मॉडल के जैसा ही है, लेकिन बहुत अलग बदलाव नजर आते हैं. न्यू वर्जन में शार्प लाइन और अपडेट फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इसमें सात स्लेट जीप ग्रिल, स्लीकर एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.

पुराने वर्जन की तुलना में Grand Cherokee में ज्यादा स्पेस और बेहतर फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस कार में 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसमें 4जी कनेक्टिविटी इनबिल्ट दी गई है. इसमें 19 स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो पुराने वर्जन की कीमत 75 लाख से 1.14 करोड़ थी. नए वर्जन की कीमत इससे ज्यादा ही होगी.