शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) की 6 सीटों पर मतदान हुआ. अब दूसरे राउंड में 26 अप्रैल को भी 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के प्रचार का शोर आज शाम से थम जाएगा. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

जीतू पटवारी ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. पिछले 10 साल में 17 सरकारें गिराई गई. सरकारी माफिया का काम विपक्ष नेताओं को अपने पक्ष में लाना है. मोदी जी शो मैन का आज रोड शो है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कल भगवान हनुमान का रूप बताया गया.

JP Nadda Visit Tikamgarh: टीकमगढ़ में विपक्ष पर बरसे जेपी नड्डा; कहा- कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाले, ये आधे बेल पर-आधे जेल में

पटवारी ने राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए कब मिलेगा. गरीब महिलाओं को घर, उज्जवला योजना का लाभ कब मिलेगा. किसानों से जो वादा किया वो कब पूरा होगा. 2700 की कीमत किसानों को नहीं मिली उल्टा खरीदी बंद हो गई. उन्होंने कहा कि 40 परीक्षाएं हुईं, सभी में घपले हो गए हैं. जांच एजेंसी क्या जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आती है वो सार्वजनिक क्यों नहीं की जाती.

इसलिए मोदी बार-बार आ रहे एमपी: जीतू पटवारी

पीसीसी चीफ ने कहा कि चार बार मंत्रालय में आग लगी घोटाले के सबूत जलाने का काम किया. सरकार ने जांच की बात तो कही पर जांच रिपोर्ट क्या रही ये किसकी को आज तक नहीं बताई. मोदी के बार-बार आने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डर है इसलिए मोदी मध्य प्रदेश बार-बार आ रहे हैं.

Mohan Yadav in Chhind Dham Mandir: छींद धाम मंदिर में CM मोहन ने की पूजा-अर्चना; कहा- जिनकी बुद्धि दाएं-बाएं जा रही उनपर हनुमान जी करें कृपा

संविधान और प्रजातंत्र खतरे में: तन्खा

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि बीजेपी कहती है 400 सीट हम जीतेंगे. बीजेपी संविधान बदलने की कोशिश में है. बाबा साहेब ने संविधान के जरिये देश को जोड़े रखा. संविधान की कुछ मूलभूत बातो को बदला नहीं जा सकता हैं. बीजेपी विचारधारा वाले लोगों को देश के उच्च पद मिलते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है, प्रजातंत्र खतरे में है. चुनाव के माध्यम से जनता संविधान को बचा सकती है. मैंने आपातकाल का विरोध किया था.

‘मोदी जी का संकल्प झूठ बोलो जोर से बोलो…’, अरुण यादव का तंज, कहा- लगता है बिना झूठ बोले मोदी जी को नींद नहीं आती होगी

तन्खा के बयान पर BJP का पलटवार

विवेक तन्खा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सत्येंद्र जैन ने कहा कि संविधान कांग्रेस बदलती है बीजेपी पूजा करती है. संविधान तब बदला गया था जब आपातकाल लगा था. संविधान तब बदला गया था जब लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था. संविधान का बदला गया था जब तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल दिया गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H