Jharkhand Budget session: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हुआ। इस दौरान मंईयां सम्मान योजना (maiya samman yojana) और पेपर लीक के मामले पर विपक्ष ने सवाल उठाए। साथ ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष काकहना है कि राज्यपाल से झूठ का पुलिंदा पढ़वाया गया है। विपक्ष ने सरकार से जैक पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच की मांग की। विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा।

आ गया बुलेट ट्रेन का ‘बाप’: देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार, 30 मिनट में 300Km का सफर, जानिए इंडियन रेलवे की यह योजना देश के लिए क्यों है खास, Watch Video

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण पर विपक्षी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया। वार ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन को मिला भारी जनादेश यह दर्शाता है कि पार्टी ने जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इस बयान पर विपक्षी पार्टी BJP ने जोरदार विरोध जताया।

बांग्लादेश में शेख हसीना का जलवा कायमः भारत में रहते हुए भी मोहम्मद यूनुस को दी करारी शिकस्त, अब तो वापसी पक्का

राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में झामुमो गठबंधन ने BJP के आक्रामक प्रचार अभियान के बावजूद सत्ता बरकरार रखी। उन्होंने यह भी कहा कि रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र में जनता की आस्था को दर्शाता है और सरकार की नीतियों में लोगों के विश्वास को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता पारदर्शी, संवैधानिक और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन स्थापित करना है।

डोनाल्ड ट्रंप का भारत के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन, चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, पीएम मोदी के दोस्त ने आखिर ऐसा क्यों किया?

कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र
गंगवार ने ‘मैय्या सम्मान योजना’ और ‘अबुआ आवास’ जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। सरकार ने रोजगार सृजन के लिए भी प्रयास किए हैं, जिसके तहत वित्तीय वर्ष में 81 भर्ती शिविर और 63 रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिनमें 8,499 युवाओं को नौकरी मिली। कौशल सम्मेलन के जरिए 21,861 प्रशिक्षुओं को नौकरी के प्रस्ताव दिए गए। राज्यपाल ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में, मुख्यमंत्री आवास स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर दिया जा रहा है।

कर्ज, मोहब्बत और कत्ल… युवक ने होली से पहले खेली ‘खून की होली’, भाई और गर्लफ्रेंड समेत घर के 5 लोगों को काट डाला, पूरे शहर में घूम-घूमकर वारदात को दिया अंजाम

विपक्ष वेल में जाकर नारेबाजी की

इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही विपक्ष वेल में चलें गए और खूब नारेबाजी हुई। इस दौरान विपक्ष ने कहा कि, राज्यभर में माफिया सक्रिय है. इसका रैकट पूरा राज्य में फैला हुआ है। इन माफियाओं को सरकार का संरक्षण भी प्राप्त है। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, राज्य में हर प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो छात्रों का भविष्य अंधकार में है। विपक्ष ने सरकार से जैक पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच की मांग की।

डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ का भारत ने खोजा काट!, ‘प्लान बी’ पर काम करना शुरू किया, कहीं उल्टा न पड़ जाए अमेरिकी राष्ट्रपति का दांव

‘झूठ का पुलिंदा है राज्यपाल का संबोधन – BJP
इस दौरान BJP विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की और उनके संबोधन को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया। BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और ‘झूठी उपलब्धियां’ गिनवा रही है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा डालना परंपरा के खिलाफ है।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m