रायपुर। झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार , योगेन्द्र शर्मा, गोपी माधवनी, अल्लानूर भिंडसरा, अभिषेक गोलछा एवं शहीद हुये अन्य नेताओं के पुण्यतिथी को शहादत दिवस के रूप में प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में मनाया जाना है साथ ही हमले में शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथी 11 जून को भी शहादत दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में शहादत दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में शहीद नेताओं के व्यक्तित्व-कृतित्व एवं प्रदेश के सर्वागीण विकास हेतु दिये गये योगदान पर गोष्ठी एवं परिचर्चा कर प्रकाश डालते हुये सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में जिले के स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता शामिल होंगे.